नमस्कार दोस्तों😃
आज के हमारे पहले ब्लॉग मैं हम आईटी टेक्नोलॉजी या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के परिचय को समझेंगे ।
तो चलिए आज के ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।
Introduction of IT technology
वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी डिवाइस के माध्यम से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है जिससे कि वह अपने कार्य को सरल काफी आसान और काफी कम समय में पूरा कर पाए।
आई टेक्नोलॉजी से आशय एक ऐसी टेक्नोलॉजी से है जिससे कि किसी भी प्रकार के डाटा और इंफॉर्मेशन को आपस में आसानी से साझा किया जा सके और किसी भी कार्य को सरल किया जा सके अगर हम एक उदाहरण से समझे तो पहले के समय में कम्युनिकेशन को कर पाना काफी मुश्किल हुआ करता था परंतु आज इंटरनेट की सहायता से कम्युनिकेशन को कर पाना काफी आसान हो गया है ठीक उसी प्रकार जब हम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में सोचते हैं तो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का आशय केवल एक ऐसी टेक्नोलॉजी से नहीं होता जिसमें सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके बल्कि एक ऐसी टेक्नोलॉजी से होता है जब हम इंटरनेट पर कोई भी कार्य कर रहे हो तो वह सारे कार्य इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत ही आते हैं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के कारण ही हम किसी वेबसाइट पर विजिट कर पा रहे हैं ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की सहायता से खरीदारी कर पा रहे हैं और इसके अलावा बहुत कुछ जो हम इंटरनेट के द्वारा करते हैं वह सभी आईटी टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आता है ।आशा है। कि आपको ,हमारी यह पहली कोशिश पसंद आएगी।💖
If you know more about information technology please click below the link
components-of-Information-Technology
If You Learn Python Programming Language..
Learn Python 01
Nice 👌
ReplyDeleteNice bro 🙂
ReplyDelete👌🏻👌
ReplyDelete,👌👌
ReplyDeleteOutstanding
ReplyDelete💯
ReplyDeleteKeep it Up
ReplyDelete