नमस्कार दोस्तों😃
जैसा कि हमने हमारे पिछले आर्टिकल अथवा ब्लॉग मैं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में उसके परिचय को समझा की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आखिर होती क्या है?
आज के हम हमारे ब्लॉग में जानेंगे की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कौन कौन से घटक(Components) है तथा सभी के क्या-क्या कार्य(Works) है।
Components of Information Technology
वैसे तो आईटी टेक्नोलॉजी अथवा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के कई घटक हैं परंतु इनमें पांच मुख्य घटक है जिनका प्रयोग सिस्टम में किया जाता है जो डाटा और इंफॉर्मेशन को कलेक्ट करने के साथ-साथ उसे व्यवस्थित करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
#1 Human Resource
#2 Database Technology
#3 Computer hardware Technology
#4 Computer software Technology
#5 Telecommunication and Network Technology
Human Resource
सूचना प्रौद्योगिकी अथवा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के सबसे महत्वपूर्ण घटक में से ह्यूमन रिसोर्स एक घटक है क्योंकि इसके अंतर्गत वह यूजर आते हैं जो सिस्टम को ऑपरेट करते हैं जिसमें अलग-अलग प्रकार के आईटी विशेषज्ञ वर्कर्स(Employees) के रूप में कार्य करते हैं और इसके अलावा Programmers, Web Developers Application Developer, Network Administrator आदि इन सभी का आईटी टेक्नोलॉजी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है ।
Database Technology
जब हम विभिन्न प्रकार के डाटा जैसे Document, Work-Sheet, Excel-Sheet, Video, Audio, Photo, Text आदि को एक साथ एक स्थान पर सेव करके रखते हैं तो जो डाटा एक Partition मे Store होता है उसे एक Database कहा जाता है ।
Computer Hardware Technology
इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत वे सभी डिवाइस आते हैं जिन्हें हम छू सकते हैं जैसे मेनफ्रेम कंप्यूटर, माइक्रो कंप्यूटर Motherboard, Keyboard, Mouse, CPU, Hard Disk, Graphics Driver, Monitor आदि । इसे आईटी की फिजिकल टेक्नोलॉजी कहा जाता है जो इंफॉर्मेशन को देने पर या यूजर द्वारा Command देने पर क्रियान्वित होती है।
Computer Software Technology
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के अंतर्गत वे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम आते हैं, जिनकी सहायता से हमें हार्डवेयर को ऑपरेट करने में सहायता मिलती है इस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी को दो भागों में डिवाइड किया गया है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और दूसरा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर।
ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रयोग हार्डवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए किया जाता है बल्कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कुछ Specific Task या Work को पूरा करने के लिए किया जाता है।
Telecommunication & Network Technology
नेटवर्क टेक्नोलॉजी एक ऐसी टेक्नोलॉजी होती है जिसमें अलग-अलग डिवाइस इसको एक साथ एक नेटवर्क में जोड़ा जाता है जैसे Wireless Wi-Fi, Bluetooth या फिर Wired Ethernet केबल या फाइबर ऑप्टिक केबल आदि और यह नेटवर्क टेक्नोलॉजी कई प्रकार की हो सकती है ,जैसे :-
Lan
Man
Wan & more....
अगर आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में अथवा आईटी से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लिंक पर Click करें।
Introduction of Information Technology
आशा है कि आपको हमारी आज की यह ब्लॉग पसंद आई होगी ।❣️
amazing dude 100%
ReplyDeleteNice👌
ReplyDeleteNice 👌
ReplyDeleteNice Dude
ReplyDeleteNice one 👌👌👌
ReplyDeleteExcellent dude👌
ReplyDeleteGood
ReplyDelete